सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

कुमार विश्वास ने शंकराचार्य के राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में आने से इनकार पर दी प्रतिक्रिया...


राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में चार शंकराचार्यों के आने से इनकार करने की वजह से काफी विवाद चल रहा है. इस पर अब कवि कुमार विश्वास ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर अयोध्या में तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. प्राण प्रतिष्ठा से पहले होने वाला अनुष्ठान भी शुरू हो गया है. हालांकि, राम मंदिर उद्घाटन कार्यक्रम में शंकराचार्यों ने हिस्सा लेने से इनकार कर दिया है. इसे लेकर काफी विवाद भी मचा हुआ है. जब कवि कुमार विश्वास से इस संबंध में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि शंकराचार्यों पर टिप्पणी करना उनके लिए सही बात नहीं है. 

वहीं, जब विश्वास से सवाल किया गया कि शंकराचार्यों ने प्राण प्रतिष्ठा में4 नहीं आने का फैसला किया है. इस पर आप क्या कहना चाहेंगे. इसके जवाब में कवि ने कहा, 'हमने तो अपने पिता के आगे कभी नहीं बोला है. अगर कोई व्यक्ति ऐसा कह रहा है तो वह खुद इतने बड़े संत हैं. उन पर टिप्पणी करने का मुझे कोई अधिकार नहीं है.'

उन्होंने आगे कहा, 'हम उस परंपरा में हैं, जहां हम अपने पिता की किसी बात का प्रतिकार नहीं करते, उत्तर नहीं देते और टिप्पणी नहीं करते हैं. भगवान शंकराचार्य तो सनातन धर्म की मर्यादा पीठ के पितामह हैं. वे स्वयं ईश्वरीय वाणी हैं. मेरे जैसे सामान्य व्यक्ति के लिए उन पर टिप्पणी करना सीमा से बाहर की बात है.'

बता दें शंकराचार्य इस बात पर नाराज है कि अधूरे मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है. जो सनातन धर्म और शास्त्र के अनुसार सही नहीं है. 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सभी एक हो जाएं तो बीजेपी का तमाशा खत्म हो जाएगा- लालू यादव

आरजेडी सुप्रीमों लालू यादव ने राष्ट्रीय राजनीति में बीजेपी के खिलाफ महागठबंधन करने की अपील की है। रविवार को लालू यादव ने कहा कि सभी धर्मनिरपेक्ष राजनीतिक दलों को बीजेपी के खिलाफ एक होना चाहिए। इसके लिए लालू यादव ने मुलायम सिंह और मायावती दोनों को एक होने को कहा। लालू यादव ने इससे पहले भी इस संबंध में टिप्पणी की है। यूपी विधानसभा चुनाव से पहले भी उन्होंने महागठबंधन करने का जोर लगाया था। इसके बावजूद यूपी में महागठबंधन नहीं तैयार हो पाया था। अब उन्होंने एक बार फिर इस मुहिम को चलाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने रविवार को ट्वीट कर कहा यूपी में मायावती और मुलायम एक हो जाएं। बिहार में हमलोग एक हैं , उन्होंने कहा बीजेपी का सारा तमाशा खत्म हो जाएगा। अब यह विकास की बात नहीं कर रहे हैं। यूपी में मायावती और मुलायम एक हो जाएं। बिहार में हमलोग एक हैं, BJP का सारा तमाशा खत्म हो जाएगा। अब ये विकास की बात नही करते। — Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) March 26, 2017

तेजप्रताप द्वारा दाखिल तलाक मामले में ऐश्वर्या ने कोर्ट को दिया जवाब...

आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद के बेटे तेजप्रताप यादव ने कोर्ट में अपनी पत्नी ऐश्वर्या से तलाक के लिए मामला दाखिल किया था. जिसपर ऐश्वर्या राय सुनवाई के लिए गुरुवार को कोईट में पेश हुई. वह पहली बार इस मामले में कोर्ट में पेश हुई.  आपको बता दें कि हाल ही में ऐश्वर्या ने पति तेजप्रताप यादव के खिलाफ कोर्ट को जवाब देते हुए आरोप लगाया. उन्होंने कहा था कि तेजप्रताप अक्सर राधा, कृष्ण व शिव के कपड़े पहन लेते हैं और इनके अवतार होने का दावा करते हैं. साथ ही वह गांजा भी पीते हैं. वहीं, कोर्ट में दाखिल अपने जवाब में ऐश्वर्या राय ने कहा कि तेज प्रताप यादव खुद को देवी-देवताओं का अवतार मानते हैं, ऐश्वर्या ने कहा, वह कभी भगवान कृष्ण और कभी भगवान शिव के जैसे कपड़े पहन लेते हैं. ऐश्वर्या राय ने कोर्ट में अपने मामले पर बहस करने के लिए दिल्ली की महिला वकील को रखा है. लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने बीते साल नवंबर में पटना में एक पारिवारिक अदालत में तलाक का मामला दायर किया था. तेजप्रताप वैशाली जिले के महुआ से विधायक हैं. वह पूर्व में बिहार के स्वास्थ्य मंत्री रह चुके हैं. तेजप्रताप का आरजेड...

CLAT 2020: काउंसलिंग की प्रक्रिया इस दिन होगी शुरू, जानें डिटेल

CLAT 2020 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 6 अक्टूबर को शुरू होगी. क्लैट 2020 परीक्षा का रिजल्ट 5 अक्टूबर को जारी किया जाएगा. नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ, रांची CLAT 2020 के रिजल्ट की घोषणा होने के बाद CLAT 2020 के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू करेगा.  एनएलयू (NLU) कंसोर्टियम क्वालीफाइड उम्मीदवारों को व्यक्तिगत रूप से CLAT 2020 काउंसलिंग के कॉल लेटर या आमंत्रण पत्र भेजेगा. CLAT 2020 काउंसलिंग के लिए कॉल लेटर को प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को पंजीकरण करवाना होगा, काउंसलिंग की फीस का भुगतान करना होगा, और एनएलयू एडमिशन की फीस भी जमा करनी होगी.  क्लैट 2020 के लिए सीट अलॉटमेंट की पहली लिस्ट 9 अक्टूबर को जारी की जाएगी. सीट अलॉटमेंट के बाद उम्मीदवार अपनी सीट लॉक कर सकेंगे.  पंजीकरण के समय उम्मीदवार द्वारा दर्ज प्राथमिकताओं और CLAT 2020 में उम्मीदवार की रैंक के आधार पर सीट अलॉट की जाएगी. वहीं, सीट अलॉटमेंट के लिए दूसरी लिस्ट 11 अक्टूबर और तीसरी लिस्ट 14 अक्टूबर को जारी की जाएगी.  CLAT Counselling 2020: ये है काउंसलिंग की प्रक्रिया - सबसे पहले lat...

2023 में भारत ही जीतेगी Cricket World Cup, यही कहते हैं थ्री टाइम्स के नतीजे

भारतीय टीम 2019 के वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल तक ही पहुंच सकी और फाइनल खेलने से चुक गई. 2019 के वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड और इंगलैड के बीच फाइनल मुकाबला हुआ. लेकिन यह मुकाबला काफी एतिहासिक और रोमांचक रहा. वर्ल्ड कप के इतिहास में ऐसा रोमांचक फाइनल मैच नहीं हुआ और शायद ही ऐसा होगा. 14 जुलाई को खेला गया वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल मैच को हमेशा याद रखा जाएगा. 2019 के वर्ल्ड कप फाइनल मैच में इंगलैंड की जीत के साथ एक नया आंकड़ा सामने आया है जिसके बाद कहा जा रहा है कि 2023 का वर्ल्ड कप चैंपियन भारत होगा. हालांकि, क्रिकेट में कब क्या होता है इसकी भविष्यवाणी कोई नहीं कर सकता है. वैसे क्रिकेट आंकड़ों का भी खेल है जहां आंकड़ों और संभावनाओं का काफी महत्व होता है. और इसी संभावनाओं की वजह से ही भारत को 2023 के वर्ल्ड कप का विजेता माना जा रहा है और कयास लगाए जा रहे हैं कि भारत फिर चैपियंस बनेगा. अगर हम पिचले तीन वर्ल्ड कप सीजन के नतीजों को देखें तो यह काफी चौकाने वाला है. 2011, 2015 और 2019 के वर्ल्ड कप नतीजों को देखें तो यह आपको काफी हैरान कर देगा. 2011 में भारत, 2015 में ऑस्ट्रेलिया और 2019 में इ...

Delhi Airport के टर्मिनल 2 पर 1 अक्टूबर से शुरू किया जाएगा विमान परिचालन

  दिल्ली Airport के टर्मिनल संख्या दो पर एक अक्टूबर से विमान परिचालन फिर से शुरू होगा. हवाईअड्डा संचालक डीआईएएल ने सोमवार को यह जानकारी दी. हवाई अड्डा के केवल टर्मिनल तीन से फिलहाल उड़ानों का संचालन हो रहा है. DIAL ने कहा, 'टर्मिनल दो पर विमान परिचालन की बहाली प्रति दिन 96 उड़ानों (48 प्रस्थान और 48 आगमन) के साथ होगी और अक्टूबर के अंत तक यह बढ़कर 180 तक हो जाएगी.' भारत ने महामारी के कारण 23 मार्च से अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों को और 25 मार्च से घरेलू यात्री उड़ानों को निलंबित कर दिया था. भारत ने 25 मई से आंशिक तौर पर घरेलू यात्री उड़ानों को फिर से शुरू किया. देश में अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानें अब भी निलंबित हैं.

डिंपल 'भाभी' ने पीएम मोदी के लिए गाया यह गाना, देखें वीडियो..

यूपी विधानसभा चुनाव में सपा की तरफ से प्रचार में जुटी सीएम अखिलेश की पत्नी डिंपल यादव विरोधियों के खिलाफ जमकर हल्ला बोल रही है। इस राजनीतिक बयानबाजी में सभी पार्टी अपने-अपने अनोखे अंदाज को अपना रहे हैं। कोई फुल फॉर्म बता रहा है तो कोई किसी की कबूतर उड़ा रहा है। इसी दौरान डिंपल यादव ने भी गाने के द्वारा पीएम मोदी और विरोधियों पर निशाना साधा है। उन्होंने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा सपा ने काम किया है उन्हें ही कहा जा रहा है ‘ मेर अंगने में तुम्हारा क्या काम है ’ इसके बाद उन्होंने कहा ‘ जो है नाम वाला वहीं बदनाम है ’ यानी की जो प्रदेश में काम कर रहा है और नाम वाला है उसी को बदनाम करने में लगे हैं। इसके बाद तो रैली में पहुंचे समर्थकों ने जोर-जोर से ताली बजाना शुरू कर दिया।

Madhuri Dixit ने ब्लैक साड़ी में 'किया जबरदस्त डांस, वायरल हो रहा है Video

बॉलीवुड की डांसिंग डीवा यानी माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने डांस से भी तहलका मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. माधुरी दीक्षित ने अपने करियर के दौरान कई डांस शो को जज भी किया है. उनका एक पुराना वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह ब्लैक साड़ी पहने अपने ही मशहूर गाने 'धक धक करने लगा' पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो में डांस करते हुए माधुरी दीक्षित का अंदाज काफी जबरदस्त लग रहा है. इतना ही नहीं, मशहूर एक्ट्रेस मौनी रॉय भी उनके स्टेप्स से मैच करने की पूरी कोशिश करती हुई नजर आ रही हैं.  View this post on Instagram 𝐷ℎ𝑎𝑘 𝐷ℎ𝑎𝑘 𝐾𝑎𝑟𝑛𝑒 𝐿𝑎𝑔𝑎 ❤️ A post shared by 𝐌𝐚𝐝𝐡𝐮𝐫𝐢 𝐃𝐢𝐱𝐢𝐭 (@madhuridnene) on Sep 20, 2020 at 6:41am PDT माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) का यह डांस वीडियो उनके फैनपेज ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जिसे देख फैंस भी उनकी खूब तारीफें करते हुए नजर आ रहे हैं. खास बात तो यह है कि माधुरी दीक्षित के इस वीडियो को अब तक 3 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडि...

डिंपल भाभी ने मुंह दिखाई में मांगी जीत, देंखे वीडियो

समाजवादी पार्टी की स्टार प्रचारक और सीएम अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव आज पहली बार गाजीपुर रैली करने पहुंची। डिंपल यादव ने लोगों को संबोधित करते हुए उनसे मुंह दिखाई में जीत मांगी। सैदपुर से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुभाष पासी के पक्ष में जनसभा करने डिंपल यादव गाजीपुर पहुंची थीं। उनके साथ सपा की प्रवक्ता जूही सिंह भी थीं। जूही ने लोगों से कहा कि अखिलेश भईया ने भाभी को गाजीपुर भेजा है। क्या आप भाभी को मुंह दिखाई के रूप में “ जीत ” देंगे। जनता की तरफ एक शोर गूंजा हां देंगे। सभा को संबोधित करते हुए डिंपल ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि तीन साल हो गए लेकिन उनके मन की बात खत्म नहीं हुई। उन्होंने गैस सिलेंडर का दाम 400 रुपए से बढ़ाकर 700 रुपए कर दिया। इस दौरान डिंपल ने लोगों को समाजवादी पार्टी द्वारा किए कामों को गिनवाया।

अब भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने पवन सिंह खिलाफ खोला मोर्चा, जानें उन्होंने क्या-क्या लगाए आरोप

भोजपुरी अभिनेत्री और गायिका अक्षरा सिंह और अभिनेता पवन सिंह के बीच विवाद जग जाहिर है. दोनों के बीच गहरे रिलेशनसिप के बाद दूरियां आ गई थी. हालांकि, यह मामला काफी पुराना है. लेकिन अब इस मामले ने फिर से तुल पकड़ लिया है. वहीं, अक्षरा सिंह ने अब पवन सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पवन सिंह पर कई संगीन आरोप लगाए हैं और महाराष्ट्र में मामला भी दर्ज कराया है. अक्षरा सिंह ने हाल ही में एक शो के दौरान कहा था कि कुछ लोग उनके करियर के पीछे पड़े हैं और उसे खत्म करने के लिए तरह-तरह के साजिश रच रहे हैं. हालांकि, अक्षरा ने पवन सिंह का नाम नहीं लिया था. लेकिन इसके बाद ही एक इंटरव्यू में उन्होंने पवन सिंह पर कई आरोप लगाए और कई खुलासे भी किए. अक्षरा ने कहा कि उनकी सफलता से अब पवन सिंह घबरा गए हैं. क्योंकि जिस दौर में उनकी रिलेशनसिप खत्म हुई थी उस वक्त पवन सिंह ने कहा था कि वह उनके बिना इंडस्ट्री में कुछ नहीं कर सकती है. लेकिन उन्होंने वह सफलता हासिल की है जो उन्होंने ठान ली थी. लेकिन अब वह मेरे खिलाफ साजिश रच रहे हैं. अक्षरा सिंह ने पवन सिंह के खिलाफ मुंबई के मालवणी पुलिस थाने में एफआईआर द...

जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को निरस्त करने के बड़े फायदे और जमीनी नुकसान, यहां पढ़ें

भारतीय संसद में जम्मू-कश्मीर में लागू धारा 370 को खत्म करने का प्रस्ताव पेश कर दिया है. वहीं, आर्टिकल 35ए को समाप्त कर दिया गया है. गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को धारा 370 को खत्म करने का प्रस्ताव पेश किया. हालांकि, इस प्रस्ताव पर विपक्ष ने जोरदार विरोध किया. लेकिन कई विरोधी पार्टियों ने इस का समर्थन भी किया है. धारा 370 को खत्म करने के प्रस्ताव के बाद देश में इस पर चर्चा का विषय बन गया है. इस प्रस्ताव से जम्मू कश्मीर में बड़े फायदे की चर्चा हो रही है. साथ ही इससे क्या नुकसान होगा इस पर भी चर्चा हो शुरू हो गई है. प्रत्यक्ष रूप से धारा 370 को निरस्त करने के बाद कई फायदे दिख रहे हैं. जहां जम्मू कश्मीर में भारतीय कानून लागू हो जाएगा, वहीं यहां कई हिस्सों में जहां विकास कोसो दूर है वह मुख्य धारा से जुड़ जाएंगे. जम्मू कश्मीर ने शिक्षा व्यवस्था तेजी से विकसीत होगी, क्यों कि यहां प्राइवेट स्कूल कॉलेज खोले जा सकेंगे. अस्पताल और अन्य इनवेस्टमेंट किए जा सकेंगे. क्यों कि अब तक किसी बाहरी को यहां संपत्ति खरीदने का अधिकार नहीं था. इस वजह से यहां लोग इनवेस्टमेंट करने नहीं जाते थे. कोई यहा...