यूपी विधानसभा
चुनाव में सपा की तरफ से प्रचार में जुटी सीएम अखिलेश की पत्नी डिंपल यादव
विरोधियों के खिलाफ जमकर हल्ला बोल रही है। इस राजनीतिक बयानबाजी में सभी पार्टी
अपने-अपने अनोखे अंदाज को अपना रहे हैं। कोई फुल फॉर्म बता रहा है तो कोई किसी की
कबूतर उड़ा रहा है।
इसी दौरान डिंपल
यादव ने भी गाने के द्वारा पीएम मोदी और विरोधियों पर निशाना साधा है। उन्होंने एक रैली को
संबोधित करते हुए कहा सपा ने काम किया है उन्हें ही कहा जा रहा है ‘मेर अंगने में तुम्हारा क्या काम है’ इसके बाद उन्होंने कहा ‘जो है नाम वाला वहीं बदनाम है’ यानी की जो प्रदेश में काम कर रहा है
और नाम वाला है उसी को बदनाम करने में लगे हैं। इसके बाद तो रैली में पहुंचे
समर्थकों ने जोर-जोर से ताली बजाना शुरू कर दिया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें