आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद के बेटे तेजप्रताप यादव ने कोर्ट में अपनी पत्नी ऐश्वर्या से तलाक के लिए मामला दाखिल किया था. जिसपर ऐश्वर्या राय सुनवाई के लिए गुरुवार को कोईट में पेश हुई. वह पहली बार इस मामले में कोर्ट में पेश हुई.
आपको बता दें कि हाल ही में ऐश्वर्या ने पति तेजप्रताप यादव के खिलाफ कोर्ट को जवाब देते हुए आरोप लगाया. उन्होंने कहा था कि तेजप्रताप अक्सर राधा, कृष्ण व शिव के कपड़े पहन लेते हैं और इनके अवतार होने का दावा करते हैं. साथ ही वह गांजा भी पीते हैं.
वहीं, कोर्ट में दाखिल अपने जवाब में ऐश्वर्या राय ने कहा कि तेज प्रताप यादव खुद को देवी-देवताओं का अवतार मानते हैं, ऐश्वर्या ने कहा, वह कभी भगवान कृष्ण और कभी भगवान शिव के जैसे कपड़े पहन लेते हैं.
ऐश्वर्या राय ने कोर्ट में अपने मामले पर बहस करने के लिए दिल्ली की महिला वकील को रखा है.
लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने बीते साल नवंबर में पटना में एक पारिवारिक अदालत में तलाक का मामला दायर किया था. तेजप्रताप वैशाली जिले के महुआ से विधायक हैं. वह पूर्व में बिहार के स्वास्थ्य मंत्री रह चुके हैं.
तेजप्रताप का आरजेडी के ही वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या से मई 2018 में पटना में विवाह हुआ था. लेकिन एक साल बाद ही दोनों के बीच तनाव हो गया.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें