गदर 2 की सफलता के बाद अब इसके डायरेक्टर अनिल शर्मा अपने अगले प्रोजेक्ट में लग चुके हैं. अनिल शर्मा गदर 3 कब लेकर आएंगे इसका अभी खुलासा नहीं किया है. हालांकि, वह जल्द ही अपने बेटे उत्कर्ष शर्मा के साथ नए प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर सकते हैं. अभी गदर 2 के साथ ही उत्कर्ष शर्मा का स्टारडम बढ़ा है. ऐसे में उत्कर्ष शर्मा को फिल्म चाहिए. इसके लिए अनिल शर्मा अपने अगले प्रोजेक्ट में उत्कर्ष शर्मा को कास्ट करेंगे.
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो अनिल शर्मा ने काफी पहले से ही नए प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू कर दिया है. माना जा रहा है कि अनिल शर्मा के नए प्रोजेक्ट में नाना पाटेकर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. उत्कर्ष शर्मा पर आधारित एक भावनात्मक परिवारिक ड्रामा का निर्देशन करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. बता दें, अनिल शर्मा के निर्देशन में उत्कर्ष शर्मा की यह चौथी फिल्म होगी. इससे पहले अब तक जो भी फिल्में आई हैं उसे अनिल शर्मा ने ही डायरेक्ट किया है. जिसमें गदर एक प्रेम कथा, जीनियस और गदर 2 शामिल हैं. अब चौथी फिल्म उत्कर्ष शर्मा अपने पिता के साथ ही करने वाले हैं.
उत्कर्ष शर्मा गदर 2 में सनी देओल के बेटे जीते का किरदार निभाया है. वह गदर एक प्रेम कथा में भी बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट सनी के बेटे का रोल किया था. गदर 2 में उत्कर्ष की एक्टिंग को काफी सराहा गया है. वहीं, अगली फिल्म में उत्कर्ष के साथ सिमरत कौर होंगी या नहीं इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें