MS Dhoni ने आधिकारिक तौर पर 15 अगस्त 2020 को रिटायरमेंट की घोषणा की थी. लेकिन अब धोनी ने बताया कि, उन्होंने पहले ही प्लान कर लिया था.न्यूजीलैंड के खिलाफ 2019 में सेमीफाइनल मुकाबले में एमएस धोनी कुछ इंच से रन आउट हो गए थे. और उस दिन मैच में ड्राइव न मारने का हमेशा मलाल था. उस दिन जब धोनी रन आउट हुए थे तो इससे करोड़ों भारतीयों का दिल टूट गया था.
धोनी ने एक इवेंट में हाल ही में बताया कि, न्यूजीलैंड के खिलाफ उस मैच के बाद ही रिटायरमेंट की प्लानिंग कर ली थी. लेकिन उन्होंने इसके बारे में किसी को नहीं बताया था. एमएस धोनी 2019 के वर्ल्ड कप के बाद ही लगातार रेस्ट पर चल रहे थे. इसके बाद उन्होंने एक भी सीरिज नहीं खेली. वहीं, अचानक 15 अगस्त 2020 को उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर पूरी दुनिया को चौंका दिया.
धोनी ने रिटायरमेंट को लेकर कहा, इमोशन पर कंट्रोल करना मुश्किल होता है, जब आप एक नजदीकी मैच हार जाते हो, अंदर से मेरी प्लानिंग पूरी गई. मेरे लिए वो भारत के लिए खेलने का आखिरी दिन था. मैंने रिटायरमेंट एक साल बाद ली, लेकिन सच यही है कि मैं उसी दिन रिटायर हो गया था.
उन्होंने आगे बताया, हम लोगों को टीम में कुछ मशीन दिए जाते हैं, तो मैं हर बार ट्रेनर के पास जाता था तो मैं उन्हें वापस दे दिया करता था. लेकिन वह हमेशा कहते थे आप इसे रखें. मेरे मन में उस समय यही चलता था कि, मैं कैसे बताऊं कि मुझे अब इसकी जरूरत नहीं हैं. मैं उस वक्त रिटायरमेंट का ऐलान नहीं करना चाहता था.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें