Tiger 3: सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म टाइगर 3 का ट्रेलर लॉन्च होते ही फिल्म को लेकर बज और बढ़ गया है. ट्रेलर के साथ ही सलमान खान ने फैन्स के लिए दिवाली गिफ्ट भी अनाउंस कर दिया है यानी फिल्म 12 नवंबर को दिवाली के दिन ही रिलीज होने वाली है.
ट्रेलर में सलमान और कैटरीना का एक्शन जबरदस्त है. लेकिन सभी की नजर उस सीन पर टिकी जब कैटरीना टॉवल में एक लड़की के साथ फाइट करते नजर आती है. चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं. कैटरीन के साथ जो लड़की भिड़ते दिख रही है वह कोई आम एक्ट्रेस नहीं है बल्कि हॉलीवुड की एक्ट्रेस है.
कैटरीना के साथ दिखी लड़की एक पॉपुलर हॉलीवुड एक्ट्रेस है जिसका नाम है मिशेल ली. मिशेल एक एक्ट्रेस होने के साथ-साथ मार्शियल आर्टिस्ट और स्टंटवुमन भी हैं. वो हॉलीवुड की कई फिल्मों में अपना स्टंट एक्शन दिखा चुकी हैं. इसमें पाइरेट्स ऑफ कैरेबियन, बुलेट ट्रेन, वेनम जैसी फिल्म शामिल है. अब वह टाइगर 3 के साथ बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. मिशेल की एक क्यूट बेटी भी है जिसके साथ अक्सर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करती हैं.
फिल्म में टाइगर 3 में इमरान हाशमी मेन विलेन के रोल में हैं. वहीं, फिल्म में शाहरुख खान का कैमियो नजर आएगा. जबकि फिल्म में राम चरण और साउथ स्टार जूनियर एनटीआर का भी कैमियो सरप्राइज होगा.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें