शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म जवान (Jawan) इस साल की कमाई मशीन बन गई है. जवान चौथे हफ्ते में 600 करोड़ कमाई का रिकॉर्ड बना दिया है. जवान की वीकेंड कमाई से पता चल रहा है कि, इसकी आंधी अभी रूकने वाली नहीं है. जबकि हाल में सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्में स्ट्रगल करते दिख रही है. जवान ने 25वें दिन 600 करोड़ की कमाई कर ली है. बता दें, इंडिया नेट कलेक्शन में अब तक किसी भी भारतीय फिल्म का 600 करोड़ कमाई का रिकॉर्ड नहीं रहा है. यानी जवान पहली फिल्म है जिसकी कमाई 600 करोड़ हुई है.
इसके अलावा जवान ने 24वें दिन चार साल पहले आई फिल्म Uri का रिकॉर्ड तोड़ डाला है. दरअसल, विक्की कौशल की फिल्म उरी ने अपने 24वें दिन 8.92 करोड़ की कमाई की थी. वहीं 30 सितंबर को जवान ने भी अपने 24वें दिन 9 से 10 करोड़ की कमाई कर उरी का रिकॉर्ड तोड़ डाला है. इसके अलावा 1 अक्टूबर को 25वें दिन भी करीब 9-10 करोड़ की कमाई कर जवान ने 604 करोड़ से ज्यादा का आंकड़ा छू लिया है.
जवान की वर्ल्डवाइड कमाई की बात करें तो इसने अब यहां भी पठान का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. पठान का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1050 करोड़ रुपये का था. जिसे जवान ने 1052 करोड़ की कमाई के साथ ही तोड़ दिया है. अब जिस तरह से जवान की कमाई कर रही है. उम्मीद की जा रही है कि जवान भारत में 650 करोड़ की लकिर खींच सकती है जो काफी दिलचस्प होगा.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें