टीम इंडिया के दिग्गज युवा बल्लेबाज शुभमन गिल हाल में कई मैचों में अच्छी बल्लेबाजी कर लाखों फैन्स का दिल जीत लिया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में शुभमन ने दोनों मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. जिसमें एक मैच में 74 रन की पारी तो दूसरे मैच में 104 रन की दमदार पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गिल के शानदार शतक के बाद भी टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग नाराज दिखे. उन्होंने शुभमन गिल की बल्लेबाजी को लेकर सलाह दी कि, समय है अभी करना है कर लो वरना बाद में कुछ नहीं कर पाओगे. चलिए आपको बताते हैं वीरेंद्र सहवाग ने ऐसा क्यों कहा..
एक इंटरव्यू में वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि, वह पिछले मैच में शतक से चूक गए थे. लेकिन इस बार शतक लगाना सुनिश्चित किया. लेकिन मैं फिर भी कहूंगा कि वह अभी जिस फॉर्म में हैं उन्हें 160 या 180 रन बनाने चाहिए थे. अभी वह केवल 25 साल के हैं और अगर उन्होंने आज 200 रन बनाए होते तो वह थकते भी नहीं और फील्डिंग भी कर सकते थे. जब वह 30 की उम्र में पहुंचेंगे तो उन्हें यह मुश्किल लगने लगेगा. इसलिए अभी जो करना है कर लें. अभी बड़े स्कोर करना बेहतर है.
सहवाग ने गिल के शतक होने के बाद आउट होने पर भी आलोचना की. उन्होंने कहा, जब आप फॉर्म में हो और रन बना रहे हों तो अपना विकेट मत गंवाए. गिल जब आउट हुए तो 18 ओवर का खेल बचा था. अगर वह 9-10 ओवर और खेल लेते तो अपना दोहरा शतक पूरा कर सकते थे. रोहित शर्मा ने 3 दोहरे शतक जड़े हैं. आज गिल के पाास ये अवसर था. इसी स्थान पर सहवाग नाम के खिलाड़ी ने 200 रन बनाए हैं क्योंकि यह उस तरह का मैदान है.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें